नई दिल्ली, जून 23 -- इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेकर जसप्रीत बुमराह ने हर किसी को एक बार फिर बता दिया है कि क्यों उन्हें मौजूदा समय में दुनिया का नंबर-1 बॉलर कहा जाता है। इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह की फिटनेस पर कई सवाल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद वह कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहे और आईपीएल 2025 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। बुमराह के चोटिल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुआ। कहा जाने लगा कि अब उनका वापसी करना मुश्किल है, मगर इस गेंदबाज ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोल रिकॉर्ड्स की बारिश की। यह भी पढ़ें- बुमराह-प्रसिद्ध ने मचाया धमाल, हैरी ब्रूक शतक से चूके; जानिए तीसरे दिन का हाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह काफी भड़के हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा...