जमुई, नवम्बर 24 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा नगर के चरघरा स्थित वृद्धाश्रम में शुक्रवार की देर शाम कवि सम्मेलन सह मुशायरे का एक रंगारंग आयोजन हुआ। शुक्रवार की उक्त शाम बेहतरीन जलसे की एक बड़ी ही खूबसूरत शाम थी। उधर जलसे की अहमियत भी इस नजरिए से काफी बढ़ गई थी कि यह जलसा अपनों द्वारा पराया बना दिए गए बेगाने बुजुर्गों के बीच,उन्हीं की सोहबत में और उन्हीं के लिए परवान चढ़ रहा था। मक्सद शायद उन बुजुर्गों को सुकून व खुशी के दो पल मुहैया कराने एवं उन बेगानों को अपनेपन का एहसास कराना था। जलसे का दूसरा बड़ा पहलू यह भी था कि इसी मौके पर स्टेट बैंक की झाझा शाखा के चीफ मैनेजर डॉ. गौरांग प्र. सिंह के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) के ओहदे पर प्रमोशन की खुशी में नागरिकों को ओर से उनका सम्मान सह विदाई समारोह भी वृद्धाश्रम के वृद्धों के बीच ही अंजाम दिया गया। इस नाया...