नई दिल्ली, अगस्त 20 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल समेत पूरे विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। शाह ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद जब तक अदालत से वे पूरी तरह निर्दोष साबित नहीं हो गए थे, तब तक उन्होंने कोई भी संवैधानिक पद नहीं लिया था। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि शर्म और हया छोड़कर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन बिल का विरोध कर रहा है। अमित शाह ने लोकसभा में तीन बिल पेश किए, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री को उनके पद से हटाने का प्रावधान है। इसके तहत अगर कोई भी पीएम, सीएम या मंत्री पर गंभीर अपराध के आरोप लगते हैं और वह 30 दिनों तक जेल में रहता है तो उसे या तो इस्तीफा देना पड़ेगा, नहीं तो 31 वें दिन उसे पद से हटा हुआ मान लिया ज...