पिथौरागढ़, सितम्बर 30 -- प्रदेश सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल होने के बाद भी नन्ही परी को इंसाफ दिलाने को चल रहा जन आंदोलन जारी रहेगा। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती, वह शांत नहीं बैठेगे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार से बातचीत में नन्ही परी के ताऊ ने कहा कि पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को लेकर वह सरकार का धन्यवाद तो नहीं करेंगे, लेकिन आभार जरूर जताते हैं। कहा कि सरकार की यह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। अभी तो पहला कदम उठाया है। कहा कि कई और कदम आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने नन्ही परी को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए सभी लोगों का आभार जताया है। इधर आंदोलनरत पार्षद सुशील खत्री, व्यापार...