सहारनपुर, जुलाई 19 -- नगर निगम सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने आश्वासन दिया है कि जीआईएस सर्वे नोटिसों को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है। जब तक आपत्तियों का निस्तारण नहीं होगा, टैक्स वसूली नहीं की जाएगी। महापौर ने स्पष्ट किया कि नोटिस 2023 में निगम बोर्ड द्वारा तय दरों पर ही भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नए भवनों के लिए अप्रैल 2024 को कट ऑफ डेट रखा गया है। शनिवार को व्यापारी संगठनों और सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से बैठक में महापौर व नगरायुक्त ने कहा कि जीआईएस सर्वे प्रदेश सरकार का निर्णय है, जिसे निगम लागू करने को बाध्य है। बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, रवींद्र मिगलानी, पार्षद मुकेश गक्खड़ व अन्य व्यापारी नेता शामिल रहे। -...