नई दिल्ली, मई 20 -- नाना पाटेकर ने अपने करियर में कई फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी हैं और उनके काम को काफी पसंद भी किया गया है। हालांकि उनके ऑफ स्क्रीन बिहेवियर की वजह से कई बार उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक बार तो परिंदा के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के साथ हाथापाई की खबरें भी आई थीं और उसको लेकर उनकी इमेज पर भी कई सवाल उठे थे। यही वजह है कि अमोल पालेकर जिन्हें नाना के साथ थोड़ा सा रूमानी फिल्म में काम करना था, उन्हें लगा कि नाना शायद इसके रोल के लिए फिट नहीं बैठैंगे।क्यों नहीं नाना को लेना चाहते थे अमोल अमोल ने वहीं द ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उन्हें उनके शॉर्ट टेम्पर की वजह से रिजेक्ट नहीं किया था। उस किरदार का शॉर्ट टेम्पर आदमी से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। बस यही था कि इस किरदार का कवि वाला ...