डांग, जुलाई 7 -- गुजरात के डांग जिले से दिल दहलाने वाली वीडियो सामने आई है। वीडियो में कई पर्यटक झरने के तेज बहाव के बीच फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिले में मौजूद भिगू झरना में अचानक पानी का तेज बहाव आया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान वहां कई पर्यटक मौजूद थे, जो पानी के तेज बहाव में एकाएक फंस गए। मगर सभी लोगों ने अपनी सूझबूझ से एक-दूसरे की जान बचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है। डांग जिले में इन दिनों कई झरनों में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है। इसके चलते भिगू झरना की खूबसूरती का दीदार करने पहुंचे कई टूरिस्ट फंस गए थे। झरना में फंसे टूरिस्ट लोगों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव चेन बनाकर एक दूसरे का रेस्क्यू करते दिखाई दे रहे हैं। #Watch | दिल दहलाने वाली यह वीडियो गुजरात...