सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर जैन बाग स्थित प्राचीन जैन मंदिर में आठ दिवसीय श्री सिद्ध चक्र महामंडल अनुष्ठान के तीसरे दिन प्रातःकाल की मंगल बेला में श्री जिनेंद्र प्रभु के अतिशयपूर्ण जिनबिम्ब पर प्राणी मात्र के कल्याण के लिए मंगलाभिषेक और शांतिधारा के उपरांत परम पूज्य आचार्य के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य अरूण जैन और शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमती ऋतु जैन को प्राप्त हुआ। धर्म सभा में प्रवचन करते हुए आचार्य विमर्श सागर महाराज ने कहा आधुनिक समाज की धन, वैभव, पद प्रतिष्ठा सम्मान के प्रति प्रीति बढ़ गई है। वह इसे प्राप्त करने के लिए दिन-रात एक कर देता है। भगवान महावीर स्वामी से राजा श्रेणिक ने साठ हजार प्रश्न पूछे, उनमे एक प्रश्न यह था कि जीव जन्म मरण क्यों कर रहा है, भगवान महावीर स्वामी ने बताया जब जीव का कोई लक्ष्य नहीं होता है, तो वह जन...