हरिद्वार, जून 10 -- आप जब कभी ट्रैफिक जाम में फंसते हैं,तो अमूमन कोई ट्रैफिक पुलिस का सिपाही जाम खुलवाने आता है,लेकिन उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां वाहनों की लंबी कतार के बीच एक हाथी आ गया। हाथी को अचानक अपने बीच पाकर लोग भी हैरान हो गए और तुरंत मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाने लगे। अब इस पूरी घटना की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। हरिद्वार का यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। 49 सेकेंड के इस वीडियो में गाड़ियां खड़ी हैं,इस बीच कहीं से धीमी चाल चलते हुए गजराज वहां पधार गए। लोग जाम के बीच हाथी को देख चौंक गए। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि हरिद्वार में जाम लग गया,गजराज जी जाम खुलवाने पहुंच गए। हालांकि गजराज के लिए भी इतला लंबा जाम खुलवाना आसान नहीं था पर लोगों ने इस वीडियो पर खूब मजे लिए। हरिद्वार में...