मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के नामांकन का दौर आज समाप्त हो जाएगा। भले ही जातिगत समीकरण को देखते हुए सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा अधिकतर सीटों पर कर चुके हैं, लेकिन इसी जिले में एक समय जाति आधारित प्रचार और मारपीट कर मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोपों में कोर्ट ने चुनाव परिणाम को खारिज कर दिया था, जो आगे भी कोर्ट में आए कई चुनावी मामलों में नजीर बनता रहा है। मामला जिले के मीनापुर विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। 1969 के उपचुनाव में कांग्रेस के जनक सिंह विजयी घोषित हुए थे, लेकिन कोर्ट ने उनके पक्ष में आए परिणाम को खारिज कर दिया था। चुनाव में धांधली को लेकर किसी जीते उम्मीदवार को पहली बार अपना पद छोड़ना पड़ा था। इंदिरा गांधी से जुड़े चुनावी मामले की सुनवाई में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसका जिक्र तक...