नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- रूसी व्लादिमीर पुतिन के साल के आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच शुक्रवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। पुतिन के इस इंटरव्यू में उनसे कई गंभीर सवाल पूछे जा रहे थे और खूब गहमा-गहमी बनी हुई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरे रूस में टीवी पर लाइव प्रसारण हो रहा था। तभी एक पत्रकार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रूस के इस पत्रकार को जैसे ही मौका मिला, उसने पुतिन के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। उसने रूसी राष्ट्रपति को शादी में आने का न्योता भी दिया। स्थानीय पत्रकार किरिल बाज़ानोव प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाल बो टाई पहने और "मैं शादी करना चाहता हूं" लिखा पोस्टर लेकर आए थे। जैसी ही पुतिन की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने बिना झिझके माइक पर कहना शुरू किया, "राष्ट्रपति जी, गुड आफ्टरनून। मैं किरिल बाज़ानोव हूं। येकातेरिनबर्ग र...