गढ़वा, अप्रैल 14 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के तत्वावधान में सदर अस्पताल गढ़वा के ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान कराया गया। पीड़ित महिला के परिजनों से यह सूचना मिली कि आधार हॉस्पिटल डालटनगंज में इलाजरात महिला 50 वर्षीय सूरजमणि देवी को तत्काल खून की जरूरत है। वह रंका की रहने वाली है और उसक शरीर में मात्र 3.4 ग्राम रक्त है। उन्हें ए पॉजिटिव की आवश्कता थी। सूचना पर संस्था के संचालक आकाश केशरी ने संघत मोहल्ला निवासी विशाल कांस्यकार उर्फ बंटी से बात कर रक्तदान के लिए तैयार किया। उसके बाद उन्होंने रक्तदान कराया। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होती है संस्था आगे आकर लोगों के सहयोग से रक्तदान कराती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...