नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- India Women vs Pakistan Women Head To head: इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत पिछले 3 रविवार को हो चुकी है। आज फिर से रविवार और लगातार चौथे रविवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले तीन संडे पड़ोसियों के भारत ने बिगाड़ दिए हैं और अब चौथे संडे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बारी है कि वह पाकिस्तान को धूल चटाए। वनडे विश्व कप तो छोड़ दीजिए, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान की महिला टीम कभी भी भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत सकी है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार भारतीय टीम को ही जीत मिली है। इनमें से चार मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच वुमेंस वनडे विश्व कप में खेले...