जामताड़ा, अप्रैल 27 -- जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है:स्वास्थ्य मंत्री नारायणपुर। प्रतिनिधि जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है तब-तब मैंने इतिहास रचा है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत रानीडीह गांव में सड़क शिलान्यास के दरम्यान कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया गया है। उन्होने कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी जात-पात का भेदभाव नहीं किया है। मैंने हर समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान दिया। और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। यही वजह है कि आज जामताड़ा में विकास की गंगा बह रही है। मौके पर मोहम्मद अजहरुद्दीन, निशापति हांसदा, बीरबल अंसारी आदि मौजूद थे। फोटो नारायणपुर 01: शनिवार को रानीडीह गांव में सड़क क...