गढ़वा, नवम्बर 4 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के दबगर मोहल्ला में दानरो नदी के तट के समीप राहुल डीसूजा के घर आचार्य आशीष वैद्य भागवत कथा कर रहे हैं। आयोजन के चौथे दिन भगवान नरसिंह अवतार की रोचक व्याख्या की गई। आचार्य बैद्य ने भक्तजनों को श्रीमद्भागवत पुराण में वर्णित महा अत्याचारी, व्यभिचारी, दुराचारी राजा हिरण्यकश्यप के अत्याचारों से त्राहिमाम कर रही जनता को उनके कष्टों से निवारण के लिए उसी के पुत्र भक्त वत्सल प्रहलाद द्वारा भगवान को पुकारा। उसके पुकारे जाने पर भगवान नरसिंह के रूप में अवतरित होकर हिरण्यकश्यप का वध कर इस धरती से पापियों का नाश किया। आचार्य ने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म का बोझ बढ़ा है, धर्मार्थ कार्यों में विघ्न डाला गया है, धर्मप्रेमियों को सताया गया है तो स्वयं भगवान धरती पर अवतरित हुए हैं। भगवान ने समस्त जीवों की रक्षा की है। ...