नई दिल्ली, जुलाई 5 -- जैकी श्रॉफ कई साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। जैकी ने स्टार बनने से पहले काफी स्ट्रगल किया है। जैकी चॉल में रहते थे, यहां तक की जब उनकी कुछ फिल्में हिट हुई थी तब भी वह चॉल में ही रहते थे। जब उन्हें स्टारडम मिला तो जैकी के पड़ोसी और दोस्तों ने उन्हें एक प्राइवेट वॉशरूम गिफ्ट किया था क्योंकि बाकी सबके लिए एक ही वॉशरूम होता था जहां सब जाते थे।क्या बोले जैकी जैकी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे फिल्म मिली, लेकिन मेरे पास कपबोर्ड नहीं था, कपबोर्ड बाद में आया, लेकिन उससे पहले सूट आया था। इसके बाद जब कपबोर्ड आया तो पूरा चॉल उसे देखने आया था। मैंने वहां चीजों की वैल्यू करना सीखा है। वहां 3 वॉशरूम थे और जब मैं एक्टर बन गया तो उन्होंने एक वॉशरूम मुझे दे दिया।'क्यो...