नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे स्वघोषित बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की करतूतें अब खुलकर सामने आ रही हैं। 62 साल के इस ढोंगी बाबा के फोन में कई महिलाओं के साथ अश्लील चैट, एयर होस्टेस के साथ तस्वीरें और महिलाओं की डीपी के स्क्रीनशॉट्स मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को इस बाबा को उसकी दो महिला सहयोगियों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जो कथित तौर पर पीड़िताओं को धमकाकर बाबा के गंदे मैसेज डिलीट करवाती थीं।झूठे वादों का जाल पुलिस के मुताबिक, चैतन्यानंद सरस्वती झूठे वादों का सहारा लेकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता था। उसका फोन सबूतों का खजाना साबित हुआ, जिसमें कई महिलाओं के साथ उसकी आपत्तिजनक बातचीत और तस्वीरें मिलीं। यह बाबा दिल्ली के एक केंद्रीय मान्यता प्राप्त न...