वार्ता, मई 6 -- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में मुस्कराते हुए कहा "साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे।" दरअसल एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि साक्षी महाराज कहते हैं कि अखिलेश के दिमाग में भूसा भरा हुआ है। इस सवाल से विचलित हुए बिना अखिलेश ने मुस्करा कर यह जवाब दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना के लिए साक्षी महाराज ने ही राजी किया है बल्कि यह कहना सच होगा कि भाजपा सरकार को साक्षी महाराज के दवाब जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा है। वह पीडीए क...