चंदौली, मार्च 3 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकयिा नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय सभागार में चंद्रप्रभा साहित्यिक संस्था की तरफ से स्नेह सम्मिलन 2025 का आयोजन रविवार को किया गया। कवि सम्मेलन की शुरूआत कवि अलियार प्रधान ने वाणी वंदना से किया। इसके अलावा कवि एडवोकेट प्रदीप पाठक ने जिस दिन से चांद छुपा बदली उस दिन से चमकना छोड़ दिया सुनाकर श्रृंगार का बोध कराया। इससे पहले जिसमें संस्था की ओर से विक्रमादित्य कोकिल, बृज बिहारी सिंह अमिट, रंग बहादुर सिंह रंग,राजेंद्र प्रसाद गुप्त बावरा, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, परमानंद चौबे भकाभक, राजेंद्र प्रसाद भ्रमर, शिवदास अनपढ़, बंधु पाल बंधु, सुखराम भाई गजरा का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया गया। कवि राजेंद्र प्रसाद गुप्त बावरा ने उठो बालवीरों रण सेगर रण कौशल दिखलाना, आतंकी उन्माद दमन कर वक्ष चीर कर आना सुना...