नई दिल्ली, मई 31 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अब बेशक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स उनके घर आया करते थे। उस जमाने में गोविंदा भी शानदार पार्टी होस्ट करते थे। इंडस्ट्री से कई बड़े कलाकार उनके घर जश्न मनाने के लिए शामिल होते थे। यहां तक की ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन तो गोविंदा के एक फोन पर रात के 1 बजे उनके घर पहुंच गए थे। ये बात आज से 25 साल पुरानी है जब एक्टर के बेटे यशवर्धन ने एक जिद पर अड़ गए थे, और इसी जिद को पूरा करने के लिए ऋतिक को खुद आना पड़ा था।गोविंदा ने रात 1 बजे किया था ऋतिक को फोन ये किस्सा गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के तीसरे जन्मदिन का है। साल 2000 में ऋतिक अपनी पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' से सुपरस्टार बन चुके थे। उस समय बच्चों में ऋतिक का जबरदस्त क्रेज था। तीन साल के यशवर्धन भ...