नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सीनियर एक्टर गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड के कुछ सबसे पॉपुलर विलेन्स का किरदार निभाया है। रामलीला में काम करने से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गुलशन अपने काम को लेकर बहुत समर्पित थे। गुलशन अपने किरदार को इतनी सीरियसनेस के साथ किया करते थे कि एक बार तो उन्होंने एक एक्स गैंग्सटर को भी अपने काम से इंप्रेस कर लिया था। बात साल 1993 की है, जब नरीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर, परेश रावल और अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'सर' रिलीज हुई थी।गुलशन को ऐसे मिला यह नाम इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर के किरदार का नाम जिम्मी उर्फ 'छप्पन टिकली' था। कम लोग जानते हैं कि गुलशन ग्रोवर को यह नाम फिल्ममेकर ने नहीं बल्कि एक एक्स गैंग्सटर ने दिया था। फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने खुद यह बात बताई थी कि जब गुलशन ग्रोवर मेकअप करके बाहर आए तो उन्हें देखकर वह...