नई दिल्ली, अगस्त 5 -- झारखंड में अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले शिबू सोरेन की पार्टी भले ही अभी राज्य में सरकार चला रही है, लेकिन कभी शिबू सोरेन टुंडी के जंगलों में अपनी सामानांतर सरकार चलाते थे। उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन भी किया था और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर उनके बीच काम भी बांटे थे। टुंडी में महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले शिबू सोरेन ने गिरिडीह एवं धनबाद जिले में भूमिगत आंदोलन चलाकर 1972 में समानांतर सरकार बनाई थी। इस सरकार में मुख्यमंत्री खुद शिबू थे, जबकि उनके मंत्रिमंडल में गृह, शिक्षा, कृषि आदि विभागों के मंत्री भी थे। मंत्रियों को विभाग के हिसाब से काम का भी बंटवारा शिबू सोरेन ने करके रखा था। नियमित रूप से शिबू सोरेन मंत्रिमंडल की बैठक करते थे।पोखरिया आश्रम में होती भी मंत्रिमंडल की बैठक टुंडी के अति नक्सल प्...