नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का शिकार बने 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटरों के निधन के बाद पूरा खेल जगत स्तब्ध है। आईसीसी से लेकर बीसीसीआई तक हर कोई खिलाड़ियों के प्रति अपना शोक व्यक्त कर रहा है। पाकिस्तान के इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तो आगामी ट्राई सीरीज से भी हटने का फैसला किया है जिसमें पाकिस्तान के अलाव श्रीलंकाई टीम भी शामिल है। बोर्ड के इस फैसले को कप्तान राशिद खान का भी समर्थन मिला है जो इन खिलाड़ियों के निधन से काफी दुखी हैं। राशिद खान तो अब पाकिस्तान सुपर लीग का भी बॉयकॉट कर रहे हैं, उन्होंने अपने X अकाउंट से PSL की टीम का नाम भी हटा दिया है। मगर यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटर्स ऐसे जानलेवा हमले का शिकार बना हैं। इससे पहले भी ऐसी 2 घटनाएं हो चुकी है, हैरानी की बात यह है कि हर बार पाकिस्तान गुनहगार...