नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- जहां दिन की शुरुआत कोडिंग से होती है और रात डेडलाइन के दबाव में कटती है, उसी शहर में एक ऐसा मंदिर है जो तकनीक की दुनिया के लोगों को आस्था की शांति देता है। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में स्थित 'टेक्की गणेश मंदिर' आज सिर्फ पूजा का स्थान नहीं, बल्कि करियर, इनोवेशन और मानसिक संतुलन का भरोसेमंद ठिकाना बन चुका है। बेंगलुरु में स्थित यह विशेष गणेश मंदिर आईटी एक्सपर्ट्स, स्टार्टअप उद्यमियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है। स्थानीय लोग इसे प्यार से "टेक्की गणेश मंदिर" कहते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु सिर्फ धार्मिक आस्था से नहीं, बल्कि अपने करियर में आ रही अड़चनों, मानसिक तनाव और रचनात्मक रुकावटों के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। आध्यात्मिक मान्यताओं में भ...