महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बकैनिहा हरैया गांव के बगल पोखरे में गांव के ही युवक का शव मिला है। शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक शनिवार से ही घर से निकला था और उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। गहरा पोखरा होने के कारण कोई शव निकालने को जब तैयार नहीं हुआ तो एक पुलिस कर्मी जगदीश पटेल ने खुद पोखरे में छलांग लगाई और शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बकैनिहा हरैया निवासी शैलेश शनिवार को घर से निकला था। देर तक नहीं आया तो परिजन काफी खोजबीन किये, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका था। रविवार को दोपहर में गांव वालों ने पोखरे में शव उतराता देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पोखरे में शव मिलने की सूचना पर मौके पर एसआई अंजनी कुमार भी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। पोखरा गहरा होने की वजह से ...