बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- लेखक दिवस पर शनिवार को नगर के डीएवी पीजी कॉलेज एवं गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए और लेखक दिवस पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता सीसीएयू मेरठ के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष व प्रसिद्ध लेखक व उपन्यासकार प्रोफेसर विकास शर्मा ने अपने विचार रखे और इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर डा. विकास शर्मा व प्राचार्य डा. राजीव सिरोही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता ने बताया कि वह उपन्यासों पर 12 शोधार्थी पीएचडी पूर्ण कर चुके हैं तथा वर्तमान में 38 पीएचडी शोधकार्य प्रगति पर हैं, जो उनके साहित्य की व्यापक स्वीकृति और शैक्षणिक महत्त्व का प्रमाण है। उन्होंने अपने प्रथम उपन्यास राह के पत्थर सहित अपनी अन्य कृतियों के रचनात्मक अनुभवों को साझा करत...