नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बीते सोमवार की रात को 14 साल के एक बच्चे ने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। आईपीएल 2025 में शतक जड़कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी आज क्रिकेट जगत की सनसनी बन चुके हैं। आईपीएल ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल टी-20 क्रिकेट में उनसे कम उम्र में दुनिया के किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा है। समस्तीपुर, बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। लाइव हिंदुस्तान से खास बातचीत में वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच ब्रजेश झा ने उनसे जुड़े तमाम अनछुए पहलुओं को सामने रखा।बचपन से शर्मीला है वैभव बचपन के कोच ने बताया कि कैसे रनों की भूख उसे कभी संतुष्ट नहीं होने देती, कैसे एक सामान्य पृष्ठभूमि का बच्चा मेहनत और जुनून से दुनिया में छा गया। कुछ लोग उसके उम्र पर सवाल कर रहे। क...