नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- ऐश्वर्या राय और सलमान खान के साथ काम करने वाले कई लोगों ने उनके बीच अफेयर और झगड़े देखे हैं। इनमें से एक नाम हिमानी शिवपुरी का भी है। वह दोनों ही एक्टर्स के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने वो वक्त बताया जब सलमान और ऐश्वर्या की दोस्ती गहरी हो रही थी और फिर झगड़े होने लगी। हिमानी ने बताया कि एक बार सलमान गुस्से में बोले थे कि ऐश्वर्या खुद को ज्यादा खूबसूरत समझती है, उसे वहीदा रहमान को देखना चाहिए।रात में आते थे सलमान हिमानी शिवपुरी रेड एफएम के पॉडकास्ट पर थीं। उन्होंने बताया कि पहली बार ऐश्वर्या के साथ आ अब लौट चलें में काम किया था। फिर हमारा दिल आपके पास है और उमराव जान में। हिमानी ने बताया कि तब ऐश्वर्या उतनी स्टैब्लिश हिरोइन नहीं थीं। उन्होंने हमारा दिल आपके पास है कि वक्त का किस्सा याद किया। बोलीं, ...