नई दिल्ली, अगस्त 29 -- सोहा अली खान 46 साल की हो चुकी हैं। 39 साल की उम्र में उन्होंने बेटी इनाया को जन्म दिया था। सोहा ने अपने पॉडकास्ट पर बताया कि 35 साल की उम्र में जब वह एग फ्रीज करवाने पहुंची तो डॉक्टर ने कहा था कि अब देर हो चुकी है। उन्होंने सोहा को समझाया कि भले चेहरे से पता ना लगे लेकिन शरीर के अंदर उम्र के हिसाब से बदलाव हो जाते हैं।जब एग फ्रीज करवाने गईं सोहा सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर फर्टिलिटी एक्सपर्ट किरन कोएल्हो और सनी लियोनी थीं। सोहा ने अपना एग फ्रीज करवाने का अनुभव बताया, 'मैं 35 साल की थी जब गायनेकॉलजिस्ट के पास गई और उनसे कहा कि अपने एग्स फ्रीज करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मेरी पहले ही काफी उम्र हो गई है। सब लोग बोलते थे, तुम बहुत यंग हो लेकिन डॉक्टर बोलीं, 'आपकी ओवरीज आपका चेहरा नहीं देख सकतीं।' उनकी ये बात काफी स...