नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बात 1969 की है, जब देश पहली बार उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का गवाह बना था। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से ठीक 56 साल पहले। इस बार भी उसी तरह की स्थितियां बनी हैं लेकिन आधी-अधूरी और वजह एकदम अलग। मौजूदा मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पद पर बनी हुई हैं, जबकि 1969 में राष्ट्रपति अपने पद पर नहीं थे। दूसरी बात, तब के उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था लेकिन धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। बहरहाल, बात करते हैं 1969 की। उस वक्त जाकिर हुसैन देश के राष्ट्रपति थे। 3 मई 1969 को पद पर रहते हुए उनका निधन हो गया था। वह देश के तीसरे राष्ट्रपति थे और पद पर मृत्यु को प्राप्त करने वाले पहले राष्ट्रपति थे। वह 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक इस पद पर रहे। उस वक्त वीवी गिरी देश के उपराष...