कौशाम्बी, जुलाई 1 -- अधिशासी अधिकारी चरवा सुभाष चन्द्र सिंह मंगलवार को विद्यालयों के नए शिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्हें आठ साल का बच्चा ई-रिक्शा चलाते मिल गया। उन्होंने जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय चरवा प्रथम का छात्र है। इस पर उन्होंने बच्चे को अपनी गाड़ी में बैठाया और विद्यालय लेकर पहुंचे और ई-रिक्शा नगर पंचायत चरवा में खड़ा करवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अभिभावकों को स्कूल बुलाकर बच्चे के भविष्य को लेकर समझाया। उनके समझाने पर अभिभावक ने अपनी गलती मानी तथा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने की बात कही। अधिशासी अधिकारी के इस कदम की नगरवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...