नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- बॉलीवुड में वैसे तो कई तरह की फिल्में बनती हैं जैसे एक्शन, थ्रिलर, लव स्टोरी, हॉरर, देशभक्ति वाली, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनके कंटेंट इतने हटके होते हैं जो सोसाइटी को हिलाकर रख देती है। ऐसे किरदार और ऐसी स्टोरी जो सोसाइटी में बड़े बदलाए लेकर आए।तारे जमीन पर आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में बेहद अलग स्टोरी दिखाई गई थी जिसके बारे में उससे पहले शायद ही कभी बात की गई हो। इस फिल्म एक बच्चे की लर्निंग और अंडरस्टैंडिंग के बारे में दिखाया गया जिसे डिस्लेक्सिया है। डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे को कैसे पढ़ने और समझने में दिक्कत होती है और ऐसे में कैसे उनकी मदद की जा सकती है, यही फिल्म की स्टोरी है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और आमिर की बेस्ट फिल्मों में से एक थी। आमिर ने इसमें उस टीचर का किरदार निभाया था जो ऐसे बच...