नई दिल्ली, जून 29 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टिंग की दुनिया में कामयाब होने से पहले कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसमें आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन की फिल्म 'मंजिल मंजिल' और 'जबरदस्त' भी शामिल थीं। आमिर खान ने बताया कि फिल्म जबरदस्त की शूटिंग के दौरान उन्हें अमरीश पुरी से डांट पड़ी थी। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद अमरीश पुरी ने उनसे माफी भी मांग ली थी।अमरीश पुरी कर रहे थे बार-बार ये गलती आमिर खान ने बताया कि उन्हें किस बात पर अमरीश पुरी से डांट पड़ी थी। यह पूरा किस्सा आमिर खान ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में बताया, "मैं क्रमवार ढंग से काम करने को लेकर बहुत अनुशासित था। एक सीन था जिसमें वह (अमरीश पुरी) बार-बार अपनी लाइनें भूल जा रहे थे और क्रमवार ढंग से उन्हें नहीं बोल पा रहे थे। उनका हाथ टेलीफोन पर होना था। इ...