नई दिल्ली, जुलाई 18 -- आफताब शिवदासानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और फिर बतौर लीड एक्टर भी सबका दिल जीता है। आफताब ने मिस्टर इंडिया, शहंशाह और चालबाज फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और फिर ब्रेक लेकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर फिल्मों में काम शुरू किया। इसी दौरान आफताब को फिर कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा था और उनके इस इंटरव्यू का वीडियो अब वायरल हो रहा है।क्या हुआ था आफताब के साथ दरअसल, आफताब और विवेक ओबेरॉय साथ में रितेश देशमुख और साजिद खान के शो में आए थे यादों की बारात। इस शो के दौरान आफताब बताते हैं जब एक बड़ी पर्सनैलिटी ने उनसे देर रात कॉल किया और होटल में मिलने को भी कहा था। आफताब ने कहा, 'जब मैं एक्टर नहीं था और म्यूजिक वीडियोज कर रहा था और मॉडलिंग भी तब मैं एक इंसान से मिला जिन्होंने मुझे एक फ...