नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी लोगों की आंखें नम कर देते हैं। परिवार और फैंस के दुख के बीच उनका एक पुराना वाकया फिर याद किया जा रहा है, जो उनकी सादगी और जड़ों से जुड़ाव की एक मिसाल बन चुका है। धर्मेंद्र, जो अपनी जिंदादिली और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए जाने जाते थे, सुपरस्टार बनने के बाद भी अपने पुराने रिश्तों को कभी नहीं भूले। ऐसा ही एक वाकया साल 2002 की ठंडी रात में पंजाब के ललतों कलां गांव में देखने को मिला था जब आधी रात के करीब गांव वाले अचानक एक अनजानी हलचल से चौंक गए। ये किस्सा एक्टर की बायोग्राफी में लिखा गया था। अचानक दोस्त से मिलने गांव पहुंचे थे धर्मेंद्र ललतों कलां गांव में घना सन्नाटा था, तभी एक किसान के घर पर किसी ने ज़ोर-ज़ोर से दरवाजा खटखटाया। घर की महिला...