लखनऊ, नवम्बर 24 -- - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन, लखनऊ में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य एवं उनकी शिक्षा सलाहकार टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई -बैठक में असम राज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों द्वारा एक विस्तृत प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें असम राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध कार्यों एवं नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी गई -विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधार, पारदर्शिता, जवाबदेही और उत्कृष्टता के लिए लगातार नियमित बैठकों, समीक्षा सत्रों तथा व्यापक निगरानी प्रणाली के माध्यम से कार्य किया गया लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि 'केजी से पीजी' की अवधारणा पर कार्य करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकताओं में रहा है, क्योंकि उनका मानना ...