दिसपुर, जनवरी 5 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कुछ स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वह मजाकिया अंदाज में एक स्कूली छात्र के बाल खींचते नजर आते हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लग रहा है हिमंता उस बच्चे से बाल छोटे करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि मैं समझता हूं कि मेरे भांजों की हेयरस्टाइल स्लिम और ट्रिम होनी चाहिए।चपत भी लगाईवीडियो में नजर आ रहा है कि हिमंता सरमा छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान हिमंता की नजर एक लड़के पर जाती है, जिसके बाल थोड़े बड़े हैं। हिमंता उससे बातचीत करने लगते हैं। हालांकि वीडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है, लेकिन अंदाजा है कि हिमंता उसकी हेयरस्टाइल को लेकर ही बात कर रहे हैं। इसके बाद हिमंता ...