नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- अमिताभ बच्चन काम को लेकर अपने समर्पण भाव और डिसिप्लिन के लिए जाने जाते हैं। अनुपम खेर भी एक किस्सा सुना चुके हैं, कि कैसे जब उनके सिर पर स्टारडम का भूत चढ़ने लगा था तब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ हुए एक किस्से ने अहसास करवाया कि असली प्रोफेशनलिज्म कैसा होता है। अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरुआत से ही ऐसे रहे थे। यही वजह है कि उन्हें उनकी पहली फिल्म में ही एक मेकअप आर्टिस्ट ने कहा था कि वो बहुत तरक्की करेंगे। हुआ भी ऐसा है, उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर गया।अमिताभ ने 7 दिन तक नहीं धोया मुंह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो हर कोई यही सोचता था कि वो सिनेमा जगत के लायक नहीं हैं। यह तो हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन को शुरू में उनकी इसी आवाज और लंबाई के लिए ताने सुनने पड़े थे, जिसकी ...