नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का नाम हमेशा इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने किरदारों को निभाने के लिए उनमें जान डाल दी। बड़े एक्टर्स तक उनकी अदायगी से प्रभावित थे। स्मिता की एक्टिंग इतनी शानदार और दिल से थी कि पर्दे पर उनके हर भाव, हर संघर्ष, हर खुशी ऑडियंस के दिल में उतर जाता था। 1970 और 80 के दशक में उन्होंने अपनी चुनी हुई फिल्मों और परफॉरमेंस से सभी को हैरान किया। कहते हैं स्मिता अपने किरदार को निभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती थीं। उन्होंने कई बार तो एक्टर्स से थप्पड़ खाए। फिल्म के लिए अमरीश पुरी ने उन्हें सच में थप्पड़ मार दिया था। अमरीश पुरी का थप्पड़ ऐसा ही एक किस्सा उनकी 1977 में आई फिल्म भूमिका और 1980 में आई फिल्म आक्रोश से जुड़ा है। फिल्म भूमिका में भी स्मिता को असली थप्पड़...