खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विकासशील इंसान पार्टी के खगड़िया जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि जब अपनी सरकार होगी तब हमें अपने अधिकार और हक मांगने के लिए ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए सबसे जरूरी है कि अपने भाई, अपने परिवार के लोगों की सरकार बनाई जाए, जो गरीबों के लिए काम करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के कई राज्यों में निषाद को आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार में हम आज भी इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब हमने समर्थन देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और सरकार पर आरक्षण देने का दबाव बनाया तब हमारे चार विधायकों को इन लोगों ने खरीद लिया। उन्होंने कहा कि तभी मैंने 40 विधायक बनाने का संकल्प ले लिया था। आज वह स...