नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- संजय दत्त के पास्ट के बारे में ज्यादातर सिने प्रेमी जानते हैं। उनकी लाइफ पर संजू टाइटल से फिल्म भी बन चुकी है। उनकी लाइफ में कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज हो चुकी हैं जिनमें से ड्रग्स की लत भी एक है। अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस पार बात की। बताया कि वो कौन सा टर्निंग पॉइंट था जब उन्हें लगा कि ड्रग की लत से दूर रहना चाहिए। साथ ही रिहैब में उनका वक्त कैसे बीता।अपना चेहरा देखकर डर गया संजय दत्त हिमांशु मेहता के शो पर थे। उन्होंने बताया कि कब पता चला कि अब ड्रग्स की लत से छुटकारा चाहिए। वह बताते हैं, 'टर्निंग पॉइंट मैं ही था। एक सुबह मैं सोकर उठा, बाथरूम गया और खुद को देखा तो मैं डर गया। मुझे दिख रहा था कि मैं मर रहा हूं। मेरे चेहरा कुछ और ही लग रहा था। फिर मैं अपने पिता के पास मदद मांगने गया। उन्होंने मेरी मदद की और साथ खड...