नई दिल्ली, अगस्त 13 -- म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर मीटू यानी सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लग चुका है। यह बात साल 2018 की है। अलीशा चिनॉय, नेहा भसीन और सोना महापात्रा जैसी एक्ट्रेसस ने ये आरोप लगाए थे। अब अनु मलिक के भाई डब्बू मलिक ने बताया है कि उन पर जब ये आरोप लगे तो परिवार का क्या रिएक्शन था और क्या भाइयों को भी शर्मिंदगी होती थी?भाई को किया सपोर्ट डब्बू मलिक विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर थे। उन्होंने वो वक्त याद किया जब अनु पर इल्जाम लगे थे। डब्बू बोले, 'परिवार के तौर पर हम टूट गए थे। उनको (अनु) भी धक्का लगा था। हम ये दर्द सह नहीं पा रहे थे, वह उस दौर से भी गुजरे हैं जब कई लोग उन्हें टारगेट कर रहे थे। हमने उन्हें इमोशनली सपोर्ट किया। हमने ये ध्यान रखा कि वह काम और मीटिंग्स पर लौटें। परिवार के तौर पर मैं कोई जजमेंट पास नहीं कर सकता। करन...