नई दिल्ली, मई 13 -- बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। दोनों एक्टर्स 'राम लखन', 'परिंदा', 'किशन कन्हैया', 'जीवन एक संघर्ष' और 'बेटा' जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसमें माधुरी दीक्षित को लेकर अनिल कपूर श्योर नहीं थे। दरअसल माधुरी तब इंडस्ट्री में नई-नई थीं, लिहाजा अनिल कपूर को भी उन पर शक था। इसी फिल्म का एक गाना था जो सुपरहिट हो गया, और आज तक सुना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सॉन्ग की शूटिंग कैसे हुई थी?कैसे हुई थी इस गाने की शूटिंग हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' के गाने 'सो गया ये जहां' के बारे में। जिसका ज्यादातर हिस्सा चलती कार में शूट किया गया है। क्योंकि मेकर्स को खाली सड़कें और अच्छी लाइ...