नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारत और विश्व इतिहास के लिहाज से 25 दिसंबर का दिन अहम रहा है। इसी दिन ईसाई मजहब के प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्म हुआ था तो वहीं भारत रत्न मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी का भी जन्म इसी तारीख को हुआ था। भारत विभाजन के मुख्य किरदार रहे मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म भी इसी तारीख को हुआ था। मोहम्मद अली जिन्ना का व्यक्तित्व विरोधाभासों से भरा हुआ था। वह अपने शुरुआती राजनीतिक जीवन में राष्ट्रवादी नेता रहे तो वहीं आखिरी के करीब दो दशकों में कट्टरपंथी नेता बन गए और इस्लाम के नाम पर देश का विभाजन ही करा दिया। ऐसा ही विरोधाभास जिन्ना के निजी जीवन में भी देखने को मिलता है, जब वह खुद तो एक पारसी युवती रति बाई से शादी कर लेते हैं, जिससे उनकी उम्र का फासला 24 वर्ष का होता है। फिर जब अपनी ही बेटी दीना ने एक पारसी से शादी की तो उन...