प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। मेजा के रहने वाले पूर्व पुलिसकर्मी गुलाब चंद्र मिश्र की पत्नी और बेटा बीमार है। दोनों का इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। बेटा आशीष को बुखार से पीड़ित है पत्नी मनोरमा को लिवर की समस्या है। अस्पताल में मशीन खराब होने से डॉ. जितेन्द्र शुक्ल ने मनोरमा को एचसीवी वायरल जांच के लिए निजी पैथोलॉजी भेज दिया। वहां पर उन्होंने 3995 रुपये की जांच कराई। जांच फीस की भुगतान के लिए गुलाब चंद्र ने अधीक्षक को आवेदन किया जिसे उन्होंने अस्वीकृत कर दिया। बिल पर अधीक्षक के हस्ताक्षर न करने पर गुलाब चंद्र ने गुरुवार को उप्र चिकित्सा परिचर्या नियमावली की पुस्तक, बिल के दस्तावेज आदि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह की मेज पर पटक दिए। हंगामा बढ़ते देख कर प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने निजी पैथोलॉजी में जांच के बिल के भुगतान क...