नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अक्षय कुमार सेट पर अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ लगभग 50 गाने शूट कर चुके कोरियोग्राफर ने बताया कि कैसे एक गाने में अक्षय पर 100 अंडे फेंके गए और वह उफ तक नहीं बोले। चिन्नी प्रकाश ने मोहरा फिल्म के गाने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त से जुड़ा किस्सा भी बताया कि कैसे सबने राते के वक्त नींद में गाना शूट किया था क्योंकि किसी के पास डेट्स नहीं थीं।जब मारे गए अंडे फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल पर चिन्नी प्रकाश ने अक्षय कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'अक्षय हमेशा सिंसियर लड़का रहा है और वह अपना 100 परसेंट देते हैं। मैंने उनके साथ 25-50 गाने शूट किए होंगे, उनमें अक्षय ने एक भी स्टेप चेंज नहीं करवाया। उनकी एक खिलाड़ी फिल्म के गाने में अक्षय को 100 अंडे मारने जाने थे। लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंकने थे और जब अंडा पड़ता है...