चतरा, नवम्बर 23 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड के जबड़ा और चौपे पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जबड़ा पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रमुख रोहन साहू, अंचल अधिकारी गौरव कुमार रॉय और मुखिया बीना देवी ने किया। जबकी चोपे पंचायत में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद और मुखिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सेवा की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, दाखिल- खारिज, विधवा पेंशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य कल्याणकारी योजनाएं जैसे मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, उद्योग, राजस्व, कृषि ऋण, स्वास्थ्य, पशुपालन, मत्स्य,विद्युत आपूर्ति इत्यादि योजनाओं का स्टाल लगाकर लाभुकों से आवे...