जहानाबाद, जुलाई 10 -- एक कमरे में पढ़ाई करते हैं 135 छात्र, शिक्षा व्यवस्था चरमराई एक ही कमरे में पढ़ाई के साथ-साथ भोजन बनाने और परोसने की व्यवस्था कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जब्बार बिगहा स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। लगभग 135 छात्र-छात्राओं वाले इस विद्यालय में मात्र एक ही कमरा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में पाँच शिक्षक कार्यरत हैं तथा मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत तीन रसोइया भी तैनात हैं, लेकिन आधारभूत संरचना के अभाव में पढ़ाई का माहौल गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। एक ही कमरे में पढ़ाई के साथ-साथ भोजन बनाने और परोसने की व्यवस्था भी करनी पड़ती है, जिससे छात्रों को न तो पढ़ाई में एकाग्रता मिलती है और न ही भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित हो पाती है। ...