गिरडीह, अक्टूबर 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद नावासारी टोल के पास जब्त टाटा सफारी कार को बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार को गढ़वा पुलिस को सौंप दिया। टाटा सफारी और जब्त छह मोबाइल को लेकर पुलिस गढ़वा चली गई है। यह मामला गढ़वा जिला के मेराल थाना कांड संख्या 76/2025 आईटी एक्ट से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि गढ़वा जिला के एक रिटायर्ड कर्मचारी के बैंक खाता से साइबर अपराधियों द्वारा 23 लाख रुपए की हेराफेरी की गई थी। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा मेराल थाना में केस दर्ज कराया गया था। मामले की जांच में जुटी मेराल थाना पुलिस इस मामले में गिरिडीह मुफस्सिल थाना के गपई गांव के प्रदीप मंडल को प्राथमिक अभियुक्त बनाया है। साइबर अपराधी द्वारा फ्राड के पैसे से टाटा सफारी खरीदने की बात बताई जाती है। मेराल पुलिस को सूचना थी कि इस मामले के मुख्य अभियुक्त ...