भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पुलिस की कार्रवाई में जब्त शराब रखने के लिए अंचल, अनुमंडल में स्टोरेज बिल्डिंग बनायी जाएगी। जहां पहले से भवन उपलब्ध है वहां उसका ही इस्तेमाल होगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। शराबबंदी को सख्त और सफल बनाने के लिए यह पहल की जा रही है। स्टोरेज बिल्डिंग चिह्नित होने के बाद उसकी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। जब्त शराब सुरक्षित रहे और समय पर विनष्टीकरण हो सके अंचल और अनुमंडल स्तर पर जब्त शराब के लिए स्टोरेज बिल्डिंग की व्यवस्था के पीछे कई कारण बताए गए हैं। थानों के मालखाना में जब्त शराब के लिए जगह की कमी की समस्या रही है। ऐसे में शराब रखने के बाद नुकसान का खतरा बना रहता है। यही वजह है कि अंचल और अनुमंडल स्तर पर स्टोरेज बिल्डिंग होने से संबंधित थानों की पुलिस द्वारा...